भाइयों को गले लगते देख छलक आए भक्तों के आंसू

जागरण संवाददाता मऊ सूबे के अतिसंवेदनशील रामलीला में से एक मऊनाथ भंजन कस्बे का भरत मिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:17 PM (IST)
भाइयों को गले लगते देख छलक आए भक्तों के आंसू
भाइयों को गले लगते देख छलक आए भक्तों के आंसू

जागरण संवाददाता, मऊ : सूबे के अतिसंवेदनशील रामलीला में से एक मऊनाथ भंजन कस्बे का भरत मिलाप, जमीन से आसमान तक की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की भोर में संपन्न हो गया। शाही कटरा मुहल्ले के मैदान एवं शाही मस्जिद के समक्ष बने मंच से भरत लाल भोर की पहली किरण के साथ जैसे ही दौड़कर प्रभु श्रीराम के गले लगे हर-हर महादेव के उद्घाोष से पूरा शहर गूंज उठा। चारों भाइयों के मिलन के नयनाभिराम ²श्य को देख भाव विह्वल भक्तों की आंखों से प्रेम के मोती टपक पड़े। ऐतिहासिक भरत मिलाप के सकुशल संपन्न होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।

ऐतिहासिक भरत मिलाप की लीला के मंचन के लिए जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम थे। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर सतर्क निगाह रखी गई। इसके अलावा हर मौके पर जहां भीड़़ थी, विवादित जगह थी और कोई बदनुमा इतिहास, वहां फिर न हो कोई छोटी या बड़ी घटना, इसके लिए वहां सुरक्षा की अभेद्य दीवार बन गए थे विभिन्न सुरक्षा बलों के जवान। न किसी से जोर-जबर्दस्ती, न बल प्रयोग। शालीनता के साथ सिर्फ हट जाने का निर्देश, यही काफी था लोगों के लिए। सबने इसे समझा, माहौल की नजाकत को भांपा और कोई गलती तिल का ताड़ न बने, इसके लिए सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और सब कुछ सकुशल संपन्न हो गया। इसी के साथ मऊ ने ली राहत की सांस और लिख गई अमन की एक नई तारीख। नगर के शाही कटरा मैदान में होने वाला भरत मिलाप अत्यंत संवेदनशील स्थल माना जाता है। एक तरफ शाही मस्जिद की चमकती दीवारें, दूसरी तरफ उसके सामने सजी अयोध्या में भरतलाल का मंच। भगवान राम का पुष्पक विमान भी अपने पारंपरिक रास्ते से होकर मस्जिद की दीवार के बिल्कुल समीप से मंच तक पहुंचा। मस्जिद के बगल से विमान के गुजरने के समय दीवार की पूरी लंबाई में सुरक्षा बलों के जवान अभेद्य दीवार बनकर खड़े हो गए थे ताकि कोई वितंडा न हो सके। इसके साथ ही शाही कटरा की ओर जाने वाली गलियों के मुहाने, राम विमान के आगमन के मार्ग में भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस, पीएसी, रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान पूरी मुस्तैदी से कमान संभाल रखे थे। इनकी सतर्कता, चौकसी और पैनी निगाह का नतीजा रहा कि कहीं कुछ भी गड़ब़ड़ नहीं हुई। इसमें समाज के दोनों समुदायों के जिम्मेदार लोगों ने भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम सदर जयप्रकाश यादव, सीओ सिटी धनंजय मिश्र, शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव सहित सभी एसडीएम एवं कई थानों की फोर्स सारी रात रामलीला मंचन की निगरानी में डंटी रही। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष भरतलाल राही, आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक रामनयन, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, डा.सीता राय, अरिजीत सिंह, विजय प्रताप सिंह, संजय वर्मा, दिनेश भारती, श्रीकांत त्रिपाठी आदि ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी और रामलीला के अभिनेताओं को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी