1390 ने ली वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी डोज के लिए 1085 लाभार्थी हुए शामिल

जागरण संवाददाता मऊ जिले में सोमवार को टीका लगाने के लिए लोग स्वेच्छा से स्वास्थ्य केंद्रों प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:07 PM (IST)
1390 ने ली वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी डोज के लिए 1085 लाभार्थी हुए शामिल
1390 ने ली वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी डोज के लिए 1085 लाभार्थी हुए शामिल

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले में सोमवार को टीका लगाने के लिए लोग स्वेच्छा से स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे। हालांकि कुछ केंद्रों पर पंचायत चुनाव का असर साफ तौर पर देखने को मिला। 9400 लोगों के सापेक्ष जहां 1390 लोगों ने पहला डोज लिया वहीं 1085 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। टीकाकरण जनपद के 52 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया।

घोसी : तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के कुल 972 लोगों को वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 160 को कोविड इंजेक्शन लगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 69, मझवारा में 94 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 09 को कोविड वैक्सीन लगी। दोहरीघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 290, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलपूर में 40, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा पर 20 को कोविड-19 वैक्सीन लगी।

बोझी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडरांव में 70, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 69, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 50, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 80 लोगों को टीका लगाया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को कुल 169 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 69 ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भातकोल पर 39, करहा में 16, टेकई में 26 एवं बारा भदीड़ में 19 लोगों को टीका लगा।

खुरहट : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुरहट पर सोमवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 14 पुरुष व 10 महिला व 45 से 60 वर्ष तक के 16 पुरूष व 15 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। वहीं दूसरी डोज में 45 से 60 वर्ष तक के 1 पुरुष व 2 महिलाएं व 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 22 पुरूष व 8 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के समय एएनएम राजेश राय सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

पुराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 197 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोपागंज सीएचसी पर 68, पीएचसी कुर्थीजा़फरपुर में 54,पीएचसी अदरी में 24, एचडब्लूसी डंगौली में 12, फतेहपुरताल नरजा में 10 और लैरोदोनवार में 29 लोगों का टीकाकरण किया गया।

नौसेमरघाट : परदहा सीएचसी एवं तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को 201 लोगों का टीकाकरण किया गया। परदहा सीएचसी पर 25 महिला व 33 पुरुष, पीएचसी रैनी पर 02 महिला, 18 पुरुष, पीएचसी बगली पिजड़ा पर 31 महिला और 65 पुरुष, पीएचसी उमापुर में 13 महिला व 23 पुरूष का टीकाकरण किया गया।

----------------------------------------------

फोटो 23 - कुर्थीजा़फरपुर पीएचसी पर हंगामे के बाद शुरू हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कुर्थीजा़फरपुर पीएचसी पर सोमवार लाभार्थियों के हंगामें के बाद टीकाकरण शुरू हुआ। यहां बीते कई दिनों से लोगों को टीका नहीं लगाया जा रहा था। कभी वैक्सीन की कमी तो कभी कोई और बहाना बनाकर केंद्र पर आएं लोगों को वापस कर दिया जा रहा था। सुबह जब टीका लगाने के लिए लोग आएं तो वैक्सीन नहीं होने की बात सुनकर भड़क गए। बात बढ़ती देख यहां तैनात कर्मचारियों ने सीएचसी कोपागंज को सूचित किया, जिसके बाद वहां टीकाकरण शुरू हुआ। मनोज, विवेक, सर्वेश कुमार, प्रीतम, साधना, धीरेंद्र कुमार, लक्ष्मीना, रामजन्म कुशवाहा, रामभुवाल, सुखिया सहित अनेकों लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें यहां से बिना टीका लगवाए लौटना पड़ रहा था।

-----------------------------

आज 52 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया मंगलवार को जनपद के कुल 52 केंद्रों पर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा, जहां 45 वर्ष से ऊपर के लोग पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी