राशन लेने के दौरान मारपीट

कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के सरायसुदनी में कोटेदार चंद्रशेखर एवं राशन लेने गए बंशू चौहान नामक युवक के बीच मारपीट हो गई। डंडे के प्रहार से कोटेदार एवं उसके समर्थकों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST)
राशन लेने के दौरान मारपीट
राशन लेने के दौरान मारपीट

जासं, घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के सरायसुदनी में कोटेदार चंद्रशेखर एवं राशन लेने गए बंशू चौहान नामक युवक के बीच मारपीट हो गई। डंडे के प्रहार से कोटेदार एवं उसके समर्थकों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दरअसल इन दिनों राशन लेने हेतु पीओएस मशीन में अंगूठा लगाना अनिवार्य है। कोटेदार ने पलिया एवं सरायसुदनी गांवों में घर-घर घूमकर अंगूठा लगवाया। मंगलवार को दोनों ही गांवों के राशन कार्डधारक कोटे की दुकान पर पहुंचे। भीड़ के चलते पहले राशन लेने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच में हुई मारपीट में बंशू चौहान घायल हो गया। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने मामले को देखते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली पहुंचाया। घायल युवक ने कोटेदार के विरुद्ध तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी