बार की सदस्यता सूची प्रकाशित, चुनावी चहल-पहल शुरू
बार की सदस्यता सूची प्रकाशित, चुनावी चहल-पहल शुरू
जागरण संवाददाता मऊ सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के 1011 अधिवक्तओं की सदस्यता सूची प्रक
जागरण संवाददाता, मऊ : सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के 1011 अधिवक्तओं की सदस्यता सूची प्रकाशित कर दी गई है। बार के महामंत्री अरविद तिवारी ने कहा कि सदस्यता सूची पर आपत्ति के पश्चात 19 सदस्यों का नाम संशोधित सूची में शामिल किया गया है। चुनाव जल्द संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची जल्द एल्डर कमेटी को सौंप दी जाएगी।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक बार का चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। हालांकि बार के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की अपने-अपने पदों पर प्रचार कार्य काफी पहले से ही शुरू हो गया है। इसके कारण कचहरी परिसर का माहौल और गर्म हो गया है। इसे लेकर चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है।