महाविद्यालय शिक्षकों को दिलाया भरोसा

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल को महामहिम राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:20 PM (IST)
महाविद्यालय शिक्षकों को दिलाया भरोसा
महाविद्यालय शिक्षकों को दिलाया भरोसा

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल को महामहिम राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। सोमवार को संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. संतोष ¨सह एवं संयोजक डा. रमन कुमार ¨सह आदि शिक्षकों ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने इन समस्त समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री केशव प्रसाद को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ¨बदुवार समस्याओं पर वार्ता कर सहमति प्रकट किया। उपमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री के समक्ष समस्यओं को रखते हुए इनके निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के मिले आश्वासन से संघ की उम्मीदों को मंजिल मिलने की अपेक्षा है। प्रतिनिधि मंडल में डा. ब्रजेश यादव, डा. बृजेश यादव, डा. सहजानंद पांडेय, डा. महेश्वरीकांत पांडेय, डा. अमित कुमार ¨सह, डा. संजय तिवारी और डा. शारदा ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी