67 केंद्रों पर 7253 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता मऊ कोरोनारोधी टीका बुधवार को जनपद के 67 केंद्रों पर लगाया गया। टीक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:52 PM (IST)
67 केंद्रों पर 7253 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
67 केंद्रों पर 7253 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीका बुधवार को जनपद के 67 केंद्रों पर लगाया गया। टीका लगवाने के लिए सुबह से लोगों की लंबी कतार लगी रही। मौसम सही होने से लोग टीका लगवाने के लिए अपने घर से निकले। इस दौरान कुल 7353 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें 18 वर्ष पार के 5072 और 45 पार के 2181 लोग शामिल रहे।

घोसी : तहसील क्षेत्र के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं घोसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष शिविरों में बुधवार को कुल 2186 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी घोसी में 18-45 आयु वर्ग के 214 को जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 143 को वैक्सीन लगी। सिपाह में यह आंकड़ा 87 एवं 25 रहा जबकि मझवारा में यह आंकड़ा 34 एवं 27 रहा। खुनशेखपुर में 55 को जबकि सउरही में 40 लोग मौजूद थे। दरियाबाद में 79, लुदुही में 67 एवं बेलासुल्तानपुर में 67 लोगों को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी सहित पीएचसी गोठा, बेला कसैला, रसूलपुर एवं सुग्गीचौरी में कुल 838 को वैक्सीन लगाई गई। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव में 113, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला में 108, मादी सिपाह में 122, नदवा सराय में 129 एवं सुल्तानपुर में 61 लोगों को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

रामपुर बेलौली : सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 254, पीएचसी मधुबन 191, दुबारी 84 व नेमडांड़ में 30 के अलावा बनपोखरा गांव में 128, प्राथमिक विद्यालय सुआह 113 एवं उपकेंद्र परसुपुर पर 131 लोगों को टीका लगाया गया।

1354 की जांच, 2324 रिपोर्ट प्रतीक्षारत

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड- 19 की जांच में बुधवार को एंटीजन और लैब सहित 1354 की जांच कराई गई। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला। जांच के लिए अभी 2324 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

सीएमओ डा. एसएन दुबे ने बताया कि एंटीजन से 573 की जांच कराई गई। लैब से 781 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। दोनों जांच के दौरान कोई संक्रमित मिला। बताया कि जनपद से अभी तक 3,13,003 का नमूना लैब भेजा गया है। 3,10,676 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 3,06,948 निगेटिव है। जांच में अब तक 8331 संक्रमित मिले हैं और 8251 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 80 की मौत हुई है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 3,66,462 की जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी