दहेज का सामान न मिलने से नाराज युवक ने लगाई फांसी

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में साले को दहेज में मिले सामान ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:56 PM (IST)
दहेज का सामान न मिलने से नाराज युवक ने लगाई फांसी
दहेज का सामान न मिलने से नाराज युवक ने लगाई फांसी

जागरण संवाददाता, मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में साले को दहेज में मिले सामान के मांगने पर इन्कार करने से क्षुब्ध युवक ने शनिवार की रात को ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पत्नी के साथ साले की शादी समारोह में शामिल होने आया था।

मधुबन थाना क्षेत्र के परसिया जयरामपुर गीरी के निवासी अनुज 26 वर्ष की शादी सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में हुई थी। 11 जून को मृतक के साले दयाशंकर भाष्कर की शादी थी। इसमें साले को काफी सामान मिला था। 12 जून को बरात आने के बाद से वह साले को मिले दहेज के सामान में से कुछ की मांग करने लगा। इसको परिवार वालों ने बहुत गंभीरता से नहीं लिया। साले ने भी नकार दिया। शनिवार की रात को पार्टी के बाद सभी लोग सोने चले गए। इस दौरान उसने पत्नी से भी सामान की मांग की। पत्नी भी मामले में सुबह बात करने को कहकर सोने चली गई। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो घर के पीछे अमरूद के पेड़ पर उसका शव लटका मिला। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। उसको डेढ़ वर्ष की एक लड़की है। इस बाबत सरायलखंसी थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि साले को ज्यादा दहेज मिलने से नाराज होने के कारण फांसी लगाने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी