कोटेदार के केवल एक किलो चना देने से आक्रोश

जागरण संवाददाता थलईपुर (मऊ) प्रदेश सरकार ने लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:10 AM (IST)
कोटेदार के केवल एक किलो चना देने से आक्रोश
कोटेदार के केवल एक किलो चना देने से आक्रोश

जागरण संवाददाता, थलईपुर (मऊ) : प्रदेश सरकार ने लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से मुफ्त खाद्यान्न के साथ चना वितरित करने का फरमान जारी किया है। कितु कोटेदारों की मनमानी इस योजना का लाभ पहुंचाने में अड़चन पैदा कर रही है। विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत मलपुर लोहराई में एक बार फिर राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने दो किलोग्राम चना देने की बजाय केवल एक किलोग्राम ही चना बांटा गया है। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत सदर एसडीएम से की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत मलपुर लोहराई में बीते बुधवार के दिन राशन का वितरण किया गया। नियमावली के तहत इस बार मुफ्त राशन के साथ मुफ्त में दो किलो चना का वितरण भी किया जाना सुनिश्चित था, लेकिन कोटेदार तो दो किलो चना की जगह एक किलो चना वितरित कर बाकी का चना गायब कर दिया। जब बात धीरे धीरे लोगों में फैलने लगी तो गांव के ही रामनिवास ने कोटेदार से बात कर चना वितरण में अनियमितता की बात कही। साथ ही अन्य ग्रामीणों ने भी आक्रोश व्यक्त किया। दूरभाष पर जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर से की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी