संदिग्ध संस्था से कृषि अधिकारी ने लिया दस्तावेज

जागरण संवाददाता मऊ नगर के बलिया मोड़ के पास कृषि किसान मित्र के नाम से एक संदिग्ध संस्था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 06:48 PM (IST)
संदिग्ध संस्था से कृषि अधिकारी ने लिया दस्तावेज
संदिग्ध संस्था से कृषि अधिकारी ने लिया दस्तावेज

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर के बलिया मोड़ के पास कृषि किसान मित्र के नाम से एक संदिग्ध संस्था युवाओं को रोजगार देने की भर्ती प्रक्रिया कर रही थी। संस्था को लेकर कुछ लोगों को शक हुआ तो सभी ने जिला कृषि अधिकारी से इसकी शिकायत की। मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने वहां छापा मारकर संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ की व अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया।

वहां पहुंचे तमाम अभ्यर्थियों ने बताया कि ब्लाक कृषि अधिकारी के नाम पर 15 हजार रुपए लेकर के यहां पर नियुक्ति की जा रही है। संस्थान के लोग कह रहे हैं कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए उन को जागृत करना है। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्ट्या यहां पर छापेमारी करके सूचना एकत्रित की गई है, जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी