सत्यापन के बाद होगा पूर्व के गन्ना मूल्य का भुगतान

- अब तक गत वर्ष क्रय गन्ने का हो रहा भुगतान -किसान अपने-अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट अवश्य लाए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:53 PM (IST)
सत्यापन के बाद होगा पूर्व के गन्ना मूल्य का भुगतान
सत्यापन के बाद होगा पूर्व के गन्ना मूल्य का भुगतान

- अब तक गत वर्ष क्रय गन्ने का हो रहा भुगतान

-किसान अपने-अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट अवश्य लाएं जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : क्षेत्र के तमाम गन्ना किसानों को चार वर्ष पूर्व बेचे गए गन्ने का भुगतान न हो सका है, जबकि चीनी मिल बीते पेराई सत्र 2019-20 में क्रय किए गए गन्ने का भुगतान अंतिम चरण में होने का दावा कर रही है। ऐसे किसानों के भुगतान का सत्यापन कर धनराशि प्रेषित की जाएगी।

मिल के प्रधान प्रबंधक एलपी सोनकर ने बीते तीन-चार वर्ष से भुगतान प्राप्त करने को भटक रहे किसानों को चीनी मिल के गन्ना क्रय अधिकारी या उनके कार्यालय से संपर्क करने का सुझाव दिया है। उन्होंने ऐसे किसानों को अद्यतन पासबुक या अपने बैंक द्वारा दिए गए किसान के खाते का स्टेटमेंट अवश्य लाने को कहा है।

दावा किया कि बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान सत्यापन के पश्चात कर दिया जाएगा। उन्होंने पेराई सत्र 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में गन्ने की आपूर्ति करने वाले कुछ किसानों के बैंक खाता गलत होने से भुगतान न होने की जानकारी दी है। ऐसे किसान गन्ना आपूर्ति पर्ची एवं पास बुक लेकर चीनी मिल या गन्ना विकास समिति से संपर्क करें। उनके खाते का मिलान कर आवश्यकतानुसार संशोधन कर भुगतान प्रेषित किया जाएगा। मिल गन्ना क्रय अधिकारी आरएस यादव ने गत पेराई सत्र 2019-20 में क्रय किए गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान 6824.21 लाख के सापेक्ष 6698.54 लाख का भुगतान संबंधित किसानों के खाते में प्रेषित कर दिया गया है। गन्ना क्रय अधिकारी श्री यादव ने किसानों को बैंक से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने अवशेष एक करोड़ 25 लाख 67 हजार रुपये का भुगतान भी शीघ्र ही किए जाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी