दस गुना कम लोगों ने किया हज यात्रा के लिए आवेदन

कोरोना के प्रकोप की वजह से हर वर्ष की अपेक्षा इस साल दस गुना से कम लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। इससे हज कमेटी आफ इंडिया व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी संशय में है। उम्मीद है कि हज कमेटी आफ इंडिया की तरफ से यह तिथि बढ़ाई जाए। बता दें कि हर वर्ष करीब 600 से अधिक आवेदन आते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:19 PM (IST)
दस गुना कम लोगों ने किया हज यात्रा के लिए आवेदन
दस गुना कम लोगों ने किया हज यात्रा के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, मऊ :

कोरोना के प्रकोप की वजह से हर वर्ष की अपेक्षा इस साल दस गुना से कम लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। इससे हज कमेटी आफ इंडिया व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी संशय में है। उम्मीद है कि हज कमेटी आफ इंडिया की तरफ से यह तिथि बढ़ाई जाए। बता दें कि हर वर्ष करीब 600 से अधिक आवेदन आते हैं।

जिले के हज ट्रेनर सुजेल अहमद की मानें तो पिछले साल भी करीब 354 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था। मार्च में कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रा रद कर दी गई। इस वर्ष हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित थी। निर्धारित तारीख तक जनपद से मात्र 60 लोगों ने आवेदन किया। मुहम्मदाबाद गोहना के खैराबाद निवासी हाजी तालिब, अनीस, हाजी मास्टर अब्दुल हई व खैराबाद के अनीस ने कहा कि हम सुरक्षित रहेंगे तो आगे तमाम यात्रा करने को मिलेगी।

----------------

पांच फरवरी तक करें आवेदन

सरकार की तरफ से हज-2021 के लिए मुस्लिम महिला, पुरुष कार्मिकों को को-ओर्डिनेटर (एडमिन), सहायक हज अधिकारी, हज सहायक एवं को-ओर्डिनेटर (मेडिकल), डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ पद के लिए अस्थाई नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन की तिथि पांच फरवरी निर्धारित की गई है। इसमें सरकारी कर्मचारी ही शामिल होंगे।

वर्जन--

वर्ष 2019 में सात सौ से अधिक आवेदन आए थे जिसमें से 539 लोगों ने उड़ान भरी थी। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से यात्रा स्थगित कर दी गई थी। इस वर्ष भी बहुत कम आवेदन आए हैं।

हाजी कय्यूम, हज ट्रेनर मऊ

---------------

शासन की तरफ से अभी तक दोबारा आवेदन के लिए कोई आदेश नहीं मिला है। शासन की तरफ से तिथि बढ़ती है तो आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

-लालमन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी