बारिश के बाद फिर उफान पर तमसा

जागरण संवाददाता मऊ सोमवार को हुई जोरदार बारिश के बाद तमसा नदी का जलस्तर फिर बढ़ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:37 PM (IST)
बारिश के बाद फिर उफान पर तमसा
बारिश के बाद फिर उफान पर तमसा

जागरण संवाददाता, मऊ : सोमवार को हुई जोरदार बारिश के बाद तमसा नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। प्रतिदिन की अपेक्षा तमसा के जलस्तर में करीब छह सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। नदी का पानी बढ़ने से जहां किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, वही किसानों की समस्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद से करीब एक सप्ताह से ठहराव बना हुआ था। लेकिन सोमवार की दोपहर के बाद से हुई करीब दो घंटे की मूसलधार बारिश से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे निचले इलाकों में पानी फैल गया है। सुरक्षा की ²ष्टि से नदी के सभी 10 रेग्युलेटर बंद कर दिए गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से मुहम्मदाबाद गोहना के महरुपुर, खराटी, रसूलपुर, शेखवाड़ा आदि सहित मुहल्लों में पानी भर गया है। वहीं बंदीघाट, अतरारी, धरहरा आदि समीपवर्ती गांव भी निशाने पर हैं। इसके साथ ही कोपागंज खंड विकास के मीरपुर, एकौना, कोटवा कोपड़ा, पूराघाट, नौसेमर के साथ परदहा, तथा रतनपुरा नदी से सटे गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं शहर में भी भीटी के साथ किनारे के कुछ मोहल्लों में पानी बढ़ा है। चार ब्लाक मिलाकर सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है। धान की फसल में बाली भी लगनी शुरू हो गई है लेकिन तमसा नदी के उफान से अब धान की फसल के बर्बाद होने के साथ गेहूं की फसल भी प्रभावित होने का डर सताने लगा है।

chat bot
आपका साथी