अधिवक्ताओं ने ली वैक्सीन की पहली डोज

विधि संवाददाता (मऊ) सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की पहल पर दीवानी न्यायालय परिसर में स्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:06 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने ली वैक्सीन की पहली डोज
अधिवक्ताओं ने ली वैक्सीन की पहली डोज

विधि संवाददाता (मऊ): सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की पहल पर दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित बार के लाइब्रेरी हाल में करीब दर्जन भर सरकारी प्रशिक्षित स्टाफ नर्स,एन एम व डाक्टर तथा क्वार्डिनेटर की मदद से एसोसिएशन के 137 अधिवक्ता सदस्यों को मंगलवार को कोविड वैक्सीन लगाई गई। बार के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में इस अभियान में एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार सिंह की पहल सराहनीय रही। वहीं टीकाकरण का पूरा दिन काफी अनुशासित ढंग से चला। टीकाकरण की व्यवस्था में महामंत्री अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ मुस्तैद से डटे रहें। उधर तमाम मुस्लिम अधिवक्ताओं ने टीका लगवाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वैक्सीन टीकाकरण में डाक्टर पीके यादव प्रतिरक्षा अधिकारी, डा पद्म कुमार जैन व स्टाफ नर्स पुनीता राय व एन एम उषा यादव, सिधु देवी, कृष्णा राय, सरोज कुमारी, सरोज पांडेय व स्टाफ सहायक संजय यादव, शत्रुघन कुमार तथा हेल्प क्वार्डिनेटर देवेंद्र प्रताप यादव की भूमिका सराहनीय रही ।

chat bot
आपका साथी