आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के रायपुर पलिया गांव में आवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:18 PM (IST)
आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया
आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के रायपुर पलिया गांव में आवासीय पट्टी की भूमि पर अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन को प्रशासन ने रविवार को हटवा दिया। इसे लेकर भू-माफियाओं में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। गांव के शिकायतकर्ता रामजतन ने जिलाधिकारी न्यायालय में आवासीय पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे के विरुद्ध वाद दाखिल किया था। उसने अधिकारी को बताया कि विवादित गाटा संख्या 44 में उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र व जागी देवी पत्नी श्याम नारायण द्वारा पट्टे की भूमि में मकान बनवाया गया है। गाटा संख्या 44 में दो खाते हैं, जिसमें 106 हेक्टेयर ऊसर व 44 हेक्टेयर नवीन परती भूमि है। नवीन परती में तीन आवासीय भूमि पट्टेदार सावित्री देवी पत्नी विजई, जागी देवी पत्नी श्याम नारायण व उर्मिला पत्नी राजेंद्र शामिल हैं और जाति के कहार हैं। मौके पर जागी देवी व उर्मिला का मकान बना हुआ है परंतु सावित्री के पट्टे की भूमि पर किसी तरह का कोई कब्जा निर्माण नहीं है। इसके अतिरिक्त गाटा संख्या 44 क रकबा 106 हेक्टेयर भूमि ऊसर है। इस पर उपजिलाधिकारी के आदेश दिनांक 09 दिसंबर 2016 के क्रम में उसर भूमि को आबादी श्रेणी 6(1) करने का आदेश है परंतु उक्त भूमि की मौके पर जांच में 20 हेक्टेयर भूमि पर मदन विश्वकर्मा पुत्र रामनरेश द्वारा अवैध रूप से आरा मशीन लगाकर कामार्शियल प्रयुक्त की जा रही है। वादी का पक्ष सुनने के बाद जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने एक जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया था। इस पर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर पट्टेदारों की भूमि की पत्रावली को खंगाला। इसमें कुछ लोगों का पट्टे की भूमि पर मकान बना पाया गया। इसमें सावित्री देवी के पट्टे की जमीन पर उसी गांव के मदन विश्वकर्मा ने अपना अवैध रूप से आरा मशीन लगा कर काफी दिनों से संचालित कर रहा था। इसको बीते 23 जुलाई को जिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन एसडीएम ने सीज कर दिया था परंतु वह टीनशेड लकड़ी आदि रखकर भूमि पर अपना अवैध कब्जा जमा लिया था। जिलाधिकारी ने गलत ढंग से किए गए आवासीय पट्टे को निरस्त करने के आदेश के साथ साथ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना को हटाने का निर्देश दिया था। इसके अनुपालन में तहसील प्रशासन ने कब्जा बेदखली के लिए अतिक्रमणकारी के यहां नोटिस जारी किया था। समयावधि बीत जाने के बाद राजस्व निरीक्षक विजय सिंह संबंधित लेखपाल रानीपुर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि से अतिक्रमणमुक्त कराया।

chat bot
आपका साथी