यातायात नियमों का किया उल्लंघन तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता मऊ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को पुलिसकर्मियों व परिवह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:28 PM (IST)
यातायात नियमों का किया उल्लंघन तो होगी कार्रवाई
यातायात नियमों का किया उल्लंघन तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मऊ : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को पुलिसकर्मियों व परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियोंने यातायात जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने का सभी अधिकारियों-कर्मचारियों व वाहन चालकों को शपथ दिलाई। रैली कलेक्ट्रेट से होते हुए गाजीपुर तिराहा, भीटी, बलिया मोड़, ढेकुलियाघाट, मिर्जाहादीपुरा, सलाहाबाद मोड़, आजमगढ़ तिराहा होते हुए एआरटीओ कार्यालय पर समाप्त हुई।

इस दौरान सभी वाहन स्वामियों व चालकों से हेलमेट धारण कर मोटरसाइकिल चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब व मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाने की अपील की गई। 20 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक सप्ताह तक एआरटीओ व प्रभारी यातायात को आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। एक सप्ताह बाद नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान ओवरलोडिग, ओवर स्पीडिग, नशे की हालत में ड्राइविग, रांग साइड ड्राइविग, ड्राइविग के समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही हेलमेट-सीट बेल्ट, वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप, वाहनों में हूटर-सायरन, काली फिल्म हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा माह के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर 66 वाहनों का चालान किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू, एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून, सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान, क्षेत्राधिकारी नगर नरेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात धनंजय मिश्र, यातायात प्रभारी संतोष कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामसिंह, महिला थाना प्रभारी अनीता सिंह आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी