शौचालय निर्माण न करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने लेफ्ट आउट बेसलाइल (एलओबी) के तहत चयनित पात्रों द्वारा धनराशि प्राप्त करने के बावजूद शौचालय निर्माण न करने वाले लाभार्थियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 10:57 PM (IST)
शौचालय निर्माण न करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
शौचालय निर्माण न करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने लेफ्ट आउट बेसलाइल (एलओबी) के तहत चयनित पात्रों द्वारा धनराशि प्राप्त करने के बावजूद शौचालय निर्माण न करने वाले लाभार्थियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में समस्त ग्राम प्रधानों को ऐसे व्यक्तियों के नाम सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पास अंकित कराने को कहा है।

दरअसल घोसी ब्लाक में लेफ्ट आउट बेसलाइल (एलओबी) के तहत 6740 पात्रों का चयन कर 30 जुलाई तक शौचालय निर्माण किया जाना है। निर्माण के पश्चात 15 अगस्त तक मौके से ही इन शौचालयों की फोटो (जिओ टैगिग) प्रेषित की जानी है। इस लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 2099 शौचालयों की फोटो अपलोड हो सकी है। ऐसे में खंड विकास अधिकारी श्री कुमार ने प्रत्येक ग्राम प्रधान को प्रतिदिन न्यूनतम तीन शौचालयों को फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय में इस लक्ष्य तक पहुंचने को प्रतिदिन 220 शौचालयों की जिओ टैगिग की जानी है। उन्होंने अभी तक बेस लाइन सर्वे एवं एलओबी से वंचित पात्रों का चयन कर तत्काल कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने मनरेगा के तहत अधिकतम मानव दिवस सृजित करने को अभी से प्राक्कलन तैयार करने को कहा। ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने को उन्होंने कचड़ा को एकत्रित कर कंपोस्ट खाद बनाने की सलाह दी। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव एवं अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव ने शौचालय निर्माण के बाबत आश्वासन दिया। संघ के महासचिव रामभवन के संचालन में हुई बैठक को राजाराम यादव, संजय सिंह, रामनगीना यादव, मनोज कुमार, रामविलास चौहान एवं संजय यादव ने संबोधित किया। बैठक में सुनीता चौहान, कालिका चौहान, विनोद राजभर, बब्बन राजभर, विजेंद्र गौतम, उदयनरायन यादव, गनेश चौहान एवं अमरनाथ आदि उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी