निजी कोविड अस्पतालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

जागरण संवाददाता मऊ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर शनिवार को कोविड-19 मरीजो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:39 PM (IST)
निजी कोविड अस्पतालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
निजी कोविड अस्पतालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

जागरण संवाददाता, मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर शनिवार को कोविड-19 मरीजों को इलाज दे रहे शहर के सभी प्रमुख निजी अस्पतालों का सदर उपजिलाधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में औचक निरीक्षण कराया गया। इस दौरान राजस्व कर्मचारियों ने सभी अस्पतालों से कोरोना मरीजों की संख्या, उनको दिए गए आक्सीजन सिलेंडर का हिसाब, अस्पताल की क्षमता और बेड की उपलब्धता तथा मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बाबत जानकारी एकत्र की गई। प्रशासनिक टीम के औचक निरीक्षण से निजी अस्पताल संचालकों में अफरा-तफरी मची रही।

एसडीएम सदर जयप्रकाश यादव ने बताया कि जिले में बनाए गए निजी कोविड अस्पतालों में किसी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो उनके संचालकों के विरुद्ध संबंधित अधिनियमों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पतालों के क्रिया कलापों की प्रतिदिन की जांच की जाएगी। नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पांच लेखपालों की एक विशेष टीम पल-पल की गतिविधियों की निगरानी करेगी। टीमों में प्रतिदिन बदलाव किया जाएगा जो उनको रिपोर्ट करेंगी, जिसे जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इसके अलावा निजी अस्पतालों की मिल रही शिकायतों पर नजर रखने के लिए खुफिया शाखा को भी अलर्ट कर दिया गया है। किसी अस्पताल संचालक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई तो आपदा के इस काल में उसे बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी