बिना पास मशीन के हुई उर्वरकों की बिक्री तो कार्रवाई

खरीफ फसलों की बोआई का कार्य तथा धान फसल की रोपाई का कार्य अपने चरम पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:47 PM (IST)
बिना पास मशीन के हुई उर्वरकों की बिक्री तो कार्रवाई
बिना पास मशीन के हुई उर्वरकों की बिक्री तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मऊ : खरीफ फसलों की बोआई का कार्य तथा धान फसल की रोपाई का कार्य अपने चरम पर है। किसानों द्वारा रासायनिक खादों का क्रय किया जा रहा है। बहुत से किसान जो धान की समय से रोपाई कर चुके हैं वे यूरिया खाद का क्रय कर रहे हैं। जनपद में उर्वरकों की कमी नहीं है। जनपद को लगातार यूरिया की रैक प्राप्त हो रही है। इसका वितरण सहकारी समितियों, इफको सेंटर तथा निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। वितरण की मानिटरिग के लिए छापेमारी की जा रही है। संदिग्ध होने पर नमूने भी लिए जा रहे हैं।

जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि विभाग विकास खंड स्तरीय टीम के माध्यम से लगातार खादों की उपलब्धता एवं वितरण पर सतत निगरानी कर रहा है। कहीं भी रासायनिक खादों को लेकर कालाबाजारी, ओवर रेटिग आदि की शिकायत पाई जाती है तो किसान कृषि विभाग में लिखित रूप से शिकायत करें। जिससे संबंधित उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। रासायनिक उर्वरकों की बिक्री पास मशीन के माध्यम से करने के लिए सहकारी समितियों, इफको केंद्रों और निजी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है। इस मामले में कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी उर्वरक विक्रेता के यहां पास मशीन में दर्शित स्टाक और गोदाम में उपलब्ध स्टाक में भिन्नता पाई जाती है तो उस उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी