अतिक्रमण पर चला रेलवे पुलिस का डंडा, हड़कंप

जागरण संवाददाता, मऊ : रेलवे पुलिस फोर्स एवं राजकीय रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 05:41 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला रेलवे पुलिस का डंडा, हड़कंप
अतिक्रमण पर चला रेलवे पुलिस का डंडा, हड़कंप

जागरण संवाददाता, मऊ : रेलवे पुलिस फोर्स एवं राजकीय रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम बाल निकेतन रेलवे क्रासिग के समीप अवैध रूप से झाड़ियों के बीच बनाई गईं कई झुग्गियों को अभियान चलाकर गिरा दिया गया। आरपीएफ की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। आरपीएफ ने मौके पर एक भी झुग्गी को नहीं रहने दिया और सबको बाहर का रास्ता दिखा दिया। बांस-बल्ली व प्लास्टिक शेड के सहारे बनाई गई सभी झुग्गियों को मौके पर ही ध्वस्त कराते हुए हटवा दिया गया।

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डीके राय ने बताया कि बाल निकेतन रेलवे क्रासिग और वहां से 100 मीटर स्टेशन की तरफ आने पर झाड़ियां ही झाड़ियां हैं। इन्हीं झाड़ियों में छिपकर कुछ लोग झुग्गियां बनाने लगे थे। धीरे-धीरे जब झुग्गियों की संख्या बढ़ने लगी तो आरपीएफ का ध्यान उस तरफ गया। कुछ ही दिनों में झुग्गियों की संख्या एक दर्जन से ऊपर हो गई। जब झाड़ियों की तरफ लोगों का आवागमन बढ़ा तो अवैध रूप से रह-रहे लोगों की ओर सबका ध्यान जाने लगा। सूत्रों की मानें तो इन झुग्गियों में बकायदा टेलीविजन सेट तक लगे थे और किसी तरह से चोरी से ये बिजली का भी इस्तेमाल कर रहे थे। धीरे-धीरे झुग्गियों की संख्या बढ़ती जा रही थी। हर ओर जंगल व दीवार होने से दिन हो या रात ये झुग्गियां दिखाई ही नहीं देती थीं। आरपीएफ की नजर में जैसे ही ये अवैध झुग्गियां खटकीं, इन्हें फौरन खाली कराने की कार्रवाई शुरू हो गई। आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि कई बार की चेतावनी के बाद भी जब उन्होंने सामान नहीं हटाया तो मौके पर पहुंचकर सभी झुग्गियां गिरा दी गईं और उन्हें सामान लेकर जाने व कभी पलट कर इधर न आने की हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, आरपीएफ एसआइ अर्चना उपाध्याय, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी