अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर पालिका का डंडा

नगर पालिका प्रशासन की ओर से बुधवार को शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास पटरी दुकानदारों के अतिक्रमण को साफ कराया गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बुल्डोजर लगाकर जहां टिन शेड डालकर चलाई जा रही दुकानों को ध्वस्त किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 05:53 PM (IST)
अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर पालिका का डंडा
अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर पालिका का डंडा

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर पालिका प्रशासन की ओर से बुधवार को शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास पटरी दुकानदारों के अतिक्रमण को साफ कराया गया। सड़क के दोनों तरफ बुल्डोजर लगाकर जहां टिन शेड डालकर चलाई जा रही दुकानों को ध्वस्त किया गया, वहीं ठेले वाले दुकानदारों को भगाया गया। इस कार्रवाई के दौरान पालिकाध्यक्ष को वर्षों से काबिज दुकानदारों की तीखी नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा।

आजमगढ़ मोड़ से श्रीराम मंदिर सहादतपुरा तक सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर बनाने के साथ ही नगर पालिका प्रशासन की ओर से पटरी दुकानदारों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया था। पूर्व में भी नगर पालिका की टीम ने रेलवे की दीवार से सटे दुकानदारों को हटाया गया था। बुधवार को नगर पालिका के नाले एवं रोडवेज के उत्तरी गेट से लगी वर्षों पुरानी दुकान को भी गिरा दिया गया। दुकानदार संतोष गुप्ता का आरोप था कि दुकान हटाने से पहले नगर पालिका प्रशासन की ओर से उसे कोई नोटिस नहीं दी गई थी और उसकी दुकान पर बुल्डोजर चलवाया जाने लगा। उसने पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी से इस बात की आपत्ति भी जताई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और उसकी दुकान जेसीबी से गिरा दी गई।

-

पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने भी कभी पी थी इस दुकान पर चाय

आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता स्व. ज्ञानचंद गुप्ता की रोडवेज स्थित दुकान रोडवेज के निर्माण से भी पहले सन 1952 से थी। उनके निधन के बाद उनके पुत्र संतोष गुप्ता व विनय गुप्ता दुकान से अपनी आजीविका चला रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र मिश्र की मानें तो इस दुकान को इतने सीमित स्थान में रखा गया था कि इससे यातायात को कोई खास चुनौती नहीं थी। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी रहे हों या भाजपा के और भी दिग्गज सबने आकर यहां चाय पीया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, आरएसएस के बलराज मधोक, राजेंद्रजी, प्रमिलाजी मेड़े समेत भाजपा-आरएसएस के अनेक जिम्मेदार पदों पर रहे कार्यकर्ता यहां चाय पी चुके हैं। दुकानदार संतोष गुप्ता की मानें तो 2014 में दुकान को पथविक्रेता लाइसेंस भी जारी किया गया था और दशकों पहले से दुकान से विधिवत सेल्स टेक्स भी जमा किया जाता था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी