सड़क पर पड़ी गिट्टी दे रही दुर्घटना को आमंत्रण

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : तहसील क्षेत्र के रुकुनपुरा से बाउडीह तक पिच रोड के निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 09:52 PM (IST)
सड़क पर पड़ी गिट्टी दे रही दुर्घटना को आमंत्रण
सड़क पर पड़ी गिट्टी दे रही दुर्घटना को आमंत्रण

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : तहसील क्षेत्र के रुकुनपुरा से बाउडीह तक पिच रोड के निर्माण के लिए महीनों से फैलाकर गिट्टी छोड़ दी गई है। इससे आए दिन राहगीर गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद विभाग सड़क निर्माण को पुरा कराने की जहमत नहीं उठा रहा है जबकि ग्रामीण अनवरत इस मांग को उठाते चले आ रहे हैं। क्षेत्र के रुकुनपुरा से बाउडीह तक लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क के मरम्मत का काम पिछले वर्ष प्रारंभ हुआ था। इसमें बाउडीह से लगभग एक किमी तक सड़क का निर्माण पुरा कर दिया गया है और शेष सड़क पर पिछले छह माह से केवल गिट्टी फैलाकर छोड़ दिया गया है। सड़क निर्माण के लिए फैली गिट्टी पर दो पहिया वाहन की कौन कहे साइकिल सवार भी अक्सर गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। अभी पांच माह पूर्व रुकुनपुरा के ही शंकर मौर्य इस सड़क पर फैली गिट्टी के चलते साइकिल से गिरकर घायल हो गए। इसमें गिट्टी से पैर में लगी चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। चिकित्सकों ने पैर काटने की आशंका जाहिर किया था। किसी तरह इलाज से उनका पैर बचाया गया। सबसे बड़ी बात यह कि सड़क निर्माण को पुरा करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार अपनी आवाज को बुलंद किया गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। इससे मजबूर होकर ग्रामीण अपनी किस्मत को कोसते हुए इस मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी