लगभग दस लाख को पहली व ढाई लाख को लग चुकी दूसरी डोज

कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से एक भी व्यक्ति छ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:58 PM (IST)
लगभग दस लाख को पहली व ढाई लाख को लग चुकी दूसरी डोज
लगभग दस लाख को पहली व ढाई लाख को लग चुकी दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से एक भी व्यक्ति छूटे ना सुरक्षा चक्र टूटे ना की तर्ज पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 16 जनवरी से प्रारंभ इस अभियान में अभी तक कुल 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें करीब दस लाख को पहली और ढाई लाख को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

जनवरी से शुरू टीकाकरण के दस महीने पूरे हो चुके है। पहले इसकी शुरुआत मात्र एक दर्जन केंद्रों से हुई थी लेकिन अब टीका 130 केंद्रों पर आयोजित हो रहा है। विभाग के आंकड़े के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 16,15,732 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 18 अक्टूबर तक 9,77,444 लोगों को पहली और 2,54,241 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जनपद में कोविशील्ड के साथ को-वैक्सीन भी लगाई जा रही है। जहां कोविशील्ड की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी को लेने की अवधि 84 से 120 दिन है, वहीं को-वैक्सीन की दूसरी खुराक की अवधि 28 से 45 दिन की है। इन दोनों वैक्सीन की अब तक 15,986 लोगों की दूसरी अवधि का समय बीतने के बाद भी टीका नहीं लग सका है। विभाग की तरफ से इनको कई तरह से प्रेरित और सूचित किया जा रहा है। पहले इंट्रीगेटेड कोविड कमांड सेंटर से फोन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। आशा और आंगनबाड़ी घर पर जाकर भी सूचना दे रही है। गांवों में कैंप लगाकर भी टीका लग रहा है तथा कोविन ऐप के माध्यम से भी मोबाइल फोन पर संदेश दिया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों के साथ गांवों में कैंप लगाकर भी टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता होने के साथ अब कोशिश कम समय में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने पर जोर दिया जा रहा है।

- डा. बी के यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी