जर्जर मकान ध्वस्त, गृहस्थी हुई नष्ट

जिला चिकित्सालय में होगा अधिवेशन मऊ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव जिला चिकित्सालय के सभागार में किया जाएगा। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत प्रांतीय महामंत्री अतुल कुमार मिश्र सचिव डा. पीके राय और पूर्वी जोन के उप महामंत्री आनंद मिश्रा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मंत्री अविनाश सिसोदिया ने दी है। आज खुला रहेगा कार्यालय जमा होगी बिजली बिल मऊ राजस्व वसूली की महत्ता एवं अंतिम पक्ष को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को राजस्व से संबंधित समस्त राजस्व संग्रह केंद्र व कार्यालय खुले रहेंगे। अन्य दिनों की भांति यहां विद्युत बिल जमा किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:13 PM (IST)
जर्जर मकान ध्वस्त, गृहस्थी हुई नष्ट
जर्जर मकान ध्वस्त, गृहस्थी हुई नष्ट

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : पंचायत बड़रांव अंतर्गत मानिकपुर हड़हुंआ निवासी परमहंस यादव का मकान शुक्रवार को अचानक गिर गया। संयोग अच्छा था कि खपरैल के घर के निचले हिस्से से मिट्टी के तीन-चार ट़ुकड़े गिरते ही खाना बना रही उसकी पत्नी भाग निकली। गृहस्थी हुई नष्ट हो गई। दरअसल परमहंस एवं उसके चाचा एक ही मकान में अलग-अलग रहते हैं। परमहंस को मकान में दक्षिण पश्चिम हिस्सा मिला है। मकान जर्जर होने के चलते उसने ग्राम प्रधान से लगायत खंड विकास अधिकारी से एक अदद आवास की गुहार लगाया पर गंवई राजनीति के चलते निराशा ही हाथ लगी।

फर्जी बिजली बिल के खिलाफ आमरण अनशन जारी

जागरण संवाददाता, मऊ : विद्युत वितरण खंड एक से गलत बिजली बिल भेजकर वसूली के लिए नाजायज दबाव बनाए का आरोप लगाते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उपभोक्ताओं का आमरण अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। उपभोक्ताओं का आरोप है कि गलत बिजली बिल भेजकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी आम जन का शोषण कर रहे हैं। बिल सुधारने की बजाय गलत बिल का ही भुगतान न करने पर अमीन को भेजकर नाजायज दबाव बनाया जा रहा है। जब तक बिल सुधार कर नहीं दिया जाएगा, तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा। इस अवसर पर आनंद प्रकाश, सुरेंद्र चौहान, भीम चौहान, बृजेश गुप्ता, तारा चौहान आदि उपस्थित थे।

जिला चिकित्सालय में होगा अधिवेशन

मऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव जिला चिकित्सालय के सभागार में किया जाएगा। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, प्रांतीय महामंत्री अतुल कुमार मिश्र, सचिव डा. पीके राय और पूर्वी जोन के उप महामंत्री आनंद मिश्रा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मंत्री अविनाश सिसोदिया ने दी है। आज खुला रहेगा कार्यालय, जमा होगी बिजली बिल

मऊ : राजस्व वसूली की महत्ता एवं अंतिम पक्ष को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को राजस्व से संबंधित समस्त राजस्व संग्रह केंद्र व कार्यालय खुले रहेंगे। अन्य दिनों की भांति यहां विद्युत बिल जमा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी