91.7 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना संक्रमण से निजात के लिए शुक्रवार को कुल 91.7 फीसद स्वास्थ्यक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:37 PM (IST)
91.7 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक
91.7 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण से निजात के लिए शुक्रवार को कुल 91.7 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। वैक्सीनेशन के लिए 19 सत्र के दौरान सभी को टीका लगाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा लाभार्थी दोहरीघाट सीएचसी पर शामिल हुए। यहां सौ फीसद टीकाकरण किया गया।

सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। कुल दस केंद्र बनाए गए थे। यहां 19 सत्र में लाभार्थियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण में 1800 स्वास्थ्यकर्मी के सापेक्ष 1651 लोग शामिल हुए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.बीके यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में दो सत्र में 104 लाभार्थी में से 91 लोग शामिल हुए, जबकि महिला अस्पताल में एक सत्र में सौ के सापेक्ष 96 लोगों को टीका लगा। बडरांव सीएचसी पर दो सत्र में 197 की सूची में 178 को टीका लगा। दोहरीघाट सीएचसी पर दो सत्र में 217 लोगों में सभी 217 शामिल हुए। फतेहपुर मंडाव सीएचसी पर 201 स्वास्थ्यकर्मी में 198 का वैक्सीनेशन किया गया। कोपागंज सीएचसी पर दो सत्र में 280 लाभार्थी में 252 को दूसरी खुराक दी गई। फातिमा अस्पताल में दो सत्र में 147 की सूची में 145 लाभार्थी रहे।

रानीपुर सीएचसी पर दो सत्र के दौरान 219 लोगों में 165 को टीका लगाया गया। रतनपुरा सीएचसी पर दो सत्र में 115 लाभार्थी शामिल रहे। मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के दौरान बनाए गए दो टीमों के माध्यम से कुल 212 लोगों का कोविड-19 के टीके लगाए जाने थे। इसमें 194 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए।

इस मौके पर प्रभारी डा. अजय कुमार यादव, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी रामकुमार यादव, एनके चौधरी , एनएम धनकला, ममता राय एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी