97 केंद्रों पर 8972 को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता मऊ कोरोनारोधी टीका मंगलवार को जनपद के 97 केंद्रों पर लगाया गया। टीक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:58 PM (IST)
97 केंद्रों पर 8972 को लगा कोरोनारोधी टीका
97 केंद्रों पर 8972 को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीका मंगलवार को जनपद के 97 केंद्रों पर लगाया गया। टीका लगवाने के लिए सुबह से लोगों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान कुल 8972 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें 18 वर्ष पार के 6281 और 45 पार के 2691 लोग शामिल रहे।

घोसी : स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 18-45 आयु वर्ग के 213 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 126, सिपाह में 18-45 आयु वर्ग के 87 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 33 जबकि मझवारा में 18-45 आयु वर्ग के 90 एवं 45 वर्ष से अधिक 20 लोगों को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। हाजीपुर में 78, मदापुर में 58 एवं हरदासपुर में 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी सहित गोठा, रसूलपुर, बेला कसैला एवं सुग्गीचौरी व आयोजित विशेष शिविर में कुल 805 लोगों को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़ाराव में 165, पीएचसी अमिला में 98, मादी सिपाह में 72, नदवासराय में 143 सहित विशेष शिविर के तहत मोहम्मदपुर में 50, चुम्मानार में 47, बरकोला में 40 एवं सरया में 59 लोग लाभांवित हुए।

पूराघाट : कोपागंज सीएचसी पर 127, अदरी में 117, कुर्थीजा़फरपुर में 51,चोरपाकला में 30,कसारा में 47 तथा 9 अन्य जगहों पर 762 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरिक्षित किया गया।

रामपुर बेलौली : सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 323, पीएचसी मधुबन 241 व पीएचसी दुबारी 71 के अलावा जमीन परदहा, ताल चंवर, खैरा नासिर, भटौली 266, मधवापुर, कुंडा शरीफपुर, मीरपुर टंड़वा, भंवरापुर 358 एवं लठिया व भेलऊर गांव में 122 लोगों को टीका लगा।

chat bot
आपका साथी