चलीसवां में 8.75 करोड़ से बन रहा अग्निशमन केंद्र

क्षेत्र के चलीसवां गांव में जल्द ही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 10:39 PM (IST)
चलीसवां में 8.75 करोड़ से बन रहा अग्निशमन केंद्र
चलीसवां में 8.75 करोड़ से बन रहा अग्निशमन केंद्र

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : क्षेत्र के चलीसवां गांव में जल्द ही 8.75 करोड़ की लागत से अग्निशमन केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद अगलगी की घटनाओं पर लगाम लग पाएगा। इसे लेकर काफी दिनों से मांग चल रही थी और यह सपना लोगों का पूरा होने की ओर है।

तहसील के विभिन्न गांव एवं मोहल्लों में आग लगती थी तो उसे बुझाने के लिए इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया जाता है। जब तक लगभग 25 किलोमीटर दूर जनपद मुख्यालय से फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचता है तब तक सब कुछ जलकर समाप्त हो जाता है। इसे लेकर क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों से अग्निशमन केंद्र बनाने की गुहार लगाई। इसको गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन की ओर से मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के चलीसवां गांव में अग्निशमन स्टेशन बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है इसके बन जाने से क्षेत्र में कहीं भी आग लगने की सूचना मिलती है तो तुरंत उस पर फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचकर आग पर काबू पा सकेगा। तहसील क्षेत्र के चलीसवां गांव में अग्निशमन केंद्र के निर्माण की नीव कुछ महीने पूर्व पड़ गई थी। केंद्र का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है। अप्रैल व मई माह में किसानों द्वारा बोए गए गेंहू आदि फसल की कटाई के समय अक्सर आग लग जाती है। इससे लोगों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हुआ करती थी। अब अगर क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो फायर बिग्रेड की गाड़ी तत्काल वहां पहुंच जाएगी और अगलगी की घटनाओं पर हो रही क्षति पर विराम लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी