8563 लोगों को लगा कोरोना का टीका

कोविड से बचाव के लिए मंगलवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:17 PM (IST)
8563 लोगों को लगा कोरोना का टीका
8563 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए मंगलवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान जिले में 8563 लोगों से कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका लगाया गया। इसमें 18 पार के 6650 और 45 पार के साथ 1883 को टीका लगाया गया। जिले में अब 18 पार के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिससे केंद्र पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। वहीं केंद्रों पर बूथ नहीं बढ़ाए जाने से टीका लगाने वाले कर्मियों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल पर दस्तावेज की जांच के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं था। सभी कार्य स्वास्थ्यकर्मी ही कर रहे थे। वही टीकाकरण भी सिर्फ एक बूथ पर ही चल रहा था।

घोसी के तहसील के तीनों प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को 2783 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई, जो अब तक टीकाकरण का सबसे बड़ा रिकार्ड है। सीएचसी घोसी पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 104 लोगों को जबकि 18 वर्ष से 45 वर्ष के 394 लोगों को वैक्सीन लगी। पीएचसी मझवारा में 18 से 45 वर्ष के 388 को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़रांव में 18-45 वर्ष की आयु के 302 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 40 लोगों को वैक्सीन लगी। केंद्र से संबंद्ध मादी सिपाह और नदवासराय में 30-30 को जबकि अमिला में 10 को वैक्सीन लगी। भीरा में आयोजित विशेष शिविर में 50 ग्रामीणों को वैक्सीन लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी दोहरीघाट की टीम ने केंद्र सहित बाढ़ पीड़ित क्षेत्र सिसवा, बखरिया एवं सुग्गीचौरी सहित पांच स्थानों पर शिविर आयोजित कर वैक्सीन लगाया। यहां की टीमों ने 18-45 वर्ष आयु वर्ग के कुल 1535 लोगों को को टीका लगाया। वही न्याय पंचायतवार गठित टीमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ग्रामीण अंचलों में युद्धस्तर पर टीकाकरण कर रही हैं।

पुराघाट के कोपागंज सीएचसी व नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत कुतुबपुर और पीएचसी अदरी में 773 को लगा टीका। सीएचसी पर 18 तथा 45 वर्ष के ऊपर के 308, नगर पंचायत कोपागंज में 201, ग्राम सभा कुतुबपुर में 60 एवं पीएचसी अदरी में 116 को लगा टीका।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में मंगलवार को कुल 984 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को सीएचसी फतहपुर मंडाव 299, पीएचसी दुबारी 146, मर्यादपुर गांव 95, लखनौर गांव 18 व लौवासाथ गांव में 79 टीका लगा। जबकि 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को सीएचसी फतहपुर 60, पीएचसी मधुबन 80, मर्यादपुर 62, लखनौर 84 व लौवासाथ गांव में 61 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी