96 केंद्रों पर 8256 को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता मऊ कोरोनारोधी टीका शनिवार को जनपद के 96 केंद्रों पर लगाया गया। इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:53 PM (IST)
96 केंद्रों पर 8256 को लगा कोरोनारोधी टीका
96 केंद्रों पर 8256 को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीका शनिवार को जनपद के 96 केंद्रों पर लगाया गया। इस दौरान कुल 8256 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 18 वर्ष पार के 5780 और 45 पार के 2476 लोग शामिल रहे। टीका स्वास्थ्य केंद्रों के साथ जनपद के विभिन्न ब्लाकों के गांवों में कैंप लगाकर भी लगाया गया।

घोसी : सीएचसी घोसी में 18-45 आयु वर्ग के 194 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 96 को वैक्सीन लगाई गई। पीएचसी सिपाह में 18-45 आयु वर्ग के 67 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 42 और मझवारा में यह आंकड़ा क्रमश: 82 एवं 18 रहा। नदवल में 36, धरौली में 160 एवं टडियांव में 60 लोगों को शिविर में शामिल रहे। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी व गोठा, बेला कसैला, सुग्गी चौरी एवं रसूलपुर सहित 16 स्थानों पर आयोजित विशेष शिविरों में कुल 2131 लोगों को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव में 108, अमिला में 75, मादी सिपाह में 70 एवं नदवासराय में 105 लोगों को वैक्सीन लगी। पूनापार में 51, चंद्रापार में 30, भेलउर चंगेरी में 109, टेघना में 82, टकटेउवा में 83, बवरिहवा में 40, पीवाताल में 68, बोझी में 50, उम्मपुर में 36, बेलभद्रपुर में 40 एवं सबरहद बिरैचा में 50 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया।

पूराघाट : कोपागंज सीएचसी पर 340, पीएचसी अदरी में 112, कुर्थीजाफरपुर में 31, चोरपाकला में 159, कसारा में 21 तथा 10 अन्य केंद्रों पर 624 लोगों को टीका लगाया गया। रामपुर बेलौली : सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 280, पीएचसी मधुबन 236 व भंवरुपुर अम्मा भेल ऊर मिश्रौली गजियापुर व अहिरुपुर गांव में कुल 374 एवं परसिया जयराम गिरि, मनपरवा व भेड़कुल गांव में कुल 359 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी