767 लाभार्थियों को 7.32 करोड़ का ऋण

जागरण संवाददाता नौसेमरघाट (मऊ) केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:42 PM (IST)
767 लाभार्थियों को 7.32 करोड़ का ऋण
767 लाभार्थियों को 7.32 करोड़ का ऋण

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के निर्देशन में बुधवार को परदहा यूनियन बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा रीड संवर्धन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 767 लाभार्थियों को 7.32 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र व प्रदेश सरकार के संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं की जानकारी आम लाभार्थियों एवं नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम शुरू करते हुए कहा कि कोई भी लाभार्थी को बैंकों द्वारा शासन-प्रशासन से मिल रही है। योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का पहला लक्ष्य है। साथ ही ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनाने एवं ऋण वापसी के बारे में प्रकाश डाला। कहा कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न में विधिक सहायता की जानकारी प्राप्त होने की सहूलियत के बारे में ऋण योजना के लोगों को प्राप्त हो सके। उपनिदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने कृषि एवं उद्यान विभाग से संचालित लाभप्रद योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर लोगों को जानकारी दिया। इस दौरान बैंकों द्वारा 767 लाभार्थियों को 7.32 करोड़ के कृषि ऋण, पीएम स्वानिधि ऋण, पीएमजीपी ऋण, एसएमई ऋण, मुद्रा ऋण, आवास ऋण आदि ऋण स्वीकृति वितरित किए। अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय एवं मुख्य शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक प्रमुख रंजीत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, शैलेंद्र सुमन, रणधीर कुमार, शिवशंकर, इंद्रजीत कुमार, अरविद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी