दो साइबर पीड़ितों के खाते में 62 हजार रुपये कराया वापस

साइबर क्राइम के दो अलग-अलग मामले में साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:49 PM (IST)
दो साइबर पीड़ितों के खाते में 62 हजार रुपये कराया वापस
दो साइबर पीड़ितों के खाते में 62 हजार रुपये कराया वापस

जागरण संवाददाता, मऊ : साइबर क्राइम के दो अलग-अलग मामले में साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते से गए 60 हजार रुपये वापस कराए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को आनलाइन फ्राड के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर साइबर सेल ने जांच की। थाना चिरैयाकोट के आवेदक शोएब आलम ने घर पर 18 मई को दुकानें बंद होने के कारण बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए केक का आनआइन आर्डर किया। डिलवरी करने के बहाने फर्जी फोन काल आया कि डिलीवरी आपके घर जाने वाली है, एक एप मोबाइल में इस्टाल कर लें। इससे डिलीवरी जल्द हो जाएगी। पीड़ित ने जैसे ही एप इंस्टाल किया कि उसके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये कट गए। इस पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के बचत खाते में 43 हजार रुपये वापस कराए। वहीं थाना कोपागंज में दौलतपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र राम तीरथ के जनपद आंबेडकर के एचडीएफसी बचत खाते से बिना जानकारी के 19 हजार रुपये धोखाधड़ी कर लिया गया। इस पर उपभोक्ता की गलती नहीं तो बैंक देगा क्षतिपूर्ति के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उसके बचत खाते में 19 हजार रुपये वापस कराया गया।

chat bot
आपका साथी