घोसी तहसील क्षेत्र में 594 को लगा टीका

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबद्ध प्राथमिक अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:42 PM (IST)
घोसी तहसील क्षेत्र में 594 को लगा टीका
घोसी तहसील क्षेत्र में 594 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर सोमवार को 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के कुल 594 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 76, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 60, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 20 और मझवारा पर 19 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 150 को कोविड वैक्सीन दी गई। अन्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन न हो सका। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव पर 80, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 68, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 50 एवं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 70 लोगों को टीका लगा।

chat bot
आपका साथी