वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूजे के हुए 57 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ..... शहर के एक मात्र आए मुस्लिम जोड़े का कराया गया नि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 09:52 PM (IST)
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूजे के हुए 57 जोड़े
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूजे के हुए 57 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना .....

शहर के एक मात्र आए मुस्लिम जोड़े का कराया गया निकाह पंजीकृत सात जोड़ों के नहीं आने से उनका स्थान रहा खाली घोसी विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया समारोह का शुभारंभ अफसरों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद, सामान भी दिया गया जागरण संवाददाता, मऊ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत गुरुवार को शहर के नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में जहां 57 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी के बंधन में बंध गए वहीं मुस्लिम समुदाय के कौशर अंसारी संग तरन्नुम बानों का निकाह कराया गया। इस दौरान पंजीकृत सात जोड़े शादी समारोह में नहीं आए। इसकी वजह से इनके स्थान खाली रहे। इस दौरान घोसी विधायक विजय राजभर, जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल, एसपी सुशील घुले, सीडीओ रामसिंह वर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद इन्हें शासन की तरफ से निर्धारित की गई सामग्री भी प्रदान की गई। इस दौरान सभी पंडाल में सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का बखूबी पालन कराया गया था। सभी दुल्हा दूल्हन मास्क लगाए बैठे शादी की रस्म अदायगी निभाई। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत कुल 65 जोड़ों की शादी कराई जानी थी। इसके लिए शासन की तरफ से 33.16 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई थी। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ घोसी विधायक विजय राजभर व जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। बौद्ध धर्म, हिन्दु धर्म एवं मुस्लिम धर्म के धर्म गुरूओं द्वारा अपने-अपने धर्म से जुड़े प्रतिज्ञाएं दिलाकर शादी करायी गई। इसमें विकास खंड परदहां से सात, कोपागंज से सात, घोसी से सात, बड़रांव से नौ, दोहरीघाट से छह, फतेहपुर मंडाव से चार, मुहम्मदाबाद गोहना से सात, रानीपुर से सात एवं विकास खंड रतनपुरा से तीन जोड़े उपस्थित हुए थे। जिला विकास अधिकारी विजय शंकर द्वारा प्रत्येक जोडों को साड़ी, पंखा, कुकर, थाली, गिलास, प्लेट, बाल्टी, जग, भगौना एवं पायल तथा बिछिया देते हुए उन्हें अच्छे जीवन यापन करने के लिए आर्शिवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता, अनिल सिंह, जगदीश यादव, दुर्गेश सिंह, दिनकर मौर्या, गिरजा शंकर यादव, सहायक विकास अधिकारी बड़रांव यशवंत कुमार सहित राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। ---------------- कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा मऊ : शादी समारोह में प्रशासन की तरफ से घरातियों व बरातियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विजय प्रताप साहनी व उनके कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इस दौरान विजय प्रताप साहनी ने अपने गीत 'बेटी ससुरा में बैठल शान बाड़ू हो' सुनाकर नारी सशक्तीकरण की तरफ सबका ध्यान केंद्रित किया। इसके बाद सोनी सिन्हा ने 'अमृत के धार केहू केतनों पिआई, एगो माई बिना', 'दिलवा में घर तू बनाइके, उड़ जइबू ए मैना' व मड़वा में भिड़ भारी.' सुनाकर सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। ------------------------- मास्क में नजर आए दूल्हा दुल्हन मऊ : शादी समारोह में दुल्हा दूल्हन को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठाया गया था। पंडाल में मात्र एक परिजन को रहने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पुरोहित को पंडाल के आगे बैठाया गया था। पुरोहित मंत्रोच्चार कर शादी की रस्म पूरी करा रहे थे। इस दौरान दूल्हा व दुल्हन मास्क में दिखे। ------------- भोजन पर टूट पड़ी भीड़

मऊ : शादी समारोह में घरातियों व बरातियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। दोपहर बाद दो बजे के करीब माइक से एलाउंस किया गया कि लोगों के लिए भोजन तैयार है। सभी लोग भोजन कर लें। इतना कहने में देर न लगी कि भोजन वाले स्टाल में भीड़ लग गई। भीड़ को देखते हुए माइक से कहना पड़ा कि कोरोना संक्रमण का दौर है। ऐसे में सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भोजन करें। स्टाल से भोजन लेकर अलग-अलग हटकर करें। -------------

chat bot
आपका साथी