54 मिले संक्रमित तो 108 लोग हुए स्वस्थ, एक की मौत

जागरण संवाददाता मऊ कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 2266 की जांच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:18 PM (IST)
54 मिले संक्रमित तो 108 लोग हुए स्वस्थ, एक की मौत
54 मिले संक्रमित तो 108 लोग हुए स्वस्थ, एक की मौत

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 2266 की जांच कराई गई। इसमें 54 संक्रमित मिले तो 108 लोग स्वस्थ हुए। जबकि एक मौत हुई।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 1343 की जांच हुई और लैब से 923 की जांच कराई गई। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एंटीजन से 31 लैब से 18 और ट्रू नाट से 05 कोरोना पाजिटिव मिले है। सभी लोगों को होम आइसोलेट के साथ एल-1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि जनपद से अभी तक 1,84,869 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,82,121 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,78,822 निगेटिव है तथा 2748 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 7575 संक्रमित मिले हैं और 6814 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 53 की मौत हुई है तथा 708 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,32,954 की जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी