कोविड नियमों के उल्लंघन पर वसूला 48 हजार जुर्माना

कार्रवाई - सदर एसडीएम ने कोपागंज में मातहत अधिकारियों संग चलाया अभियान - 30 गाड़ियों का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:04 PM (IST)
कोविड नियमों के उल्लंघन पर वसूला 48 हजार जुर्माना
कोविड नियमों के उल्लंघन पर वसूला 48 हजार जुर्माना

कार्रवाई

- सदर एसडीएम ने कोपागंज में मातहत अधिकारियों संग चलाया अभियान

- 30 गाड़ियों का चालान और तीन दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : लाकडाउन एवं कोविड नियमों के उल्लंघन की बार बार शिकायत को संज्ञान लेकर सदर एसडीएम मातहत अधिकारियों संग बुधवार की शाम कोपागंज कस्बा पहुंचे। पुलिस के साथ पूरे कस्बा का पैदल भ्रमण कर लोगों को चेतावनी दी। साथ ही मोटरसाइकिल एवं बड़ी गाड़ियों से इधर उधर घूम रहे लोगों से पूछताछ किया, सही जवाब नहीं देने पर गाड़ियों को थाने भेज चालान करने का आदेश दिया। इस दौरान वाहनों और दुकानदारों से 48 हजार जुर्माना वसूला।

सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव ने कोपागंज कस्बे का बुधवार की देर शाम पैदल भ्रमण किया। लोग भीड़ लगाए हुए घूम रहे हैं उन्होंने तुरंत ऐसे लोगो के ऊपर कार्यवाही करने का आदेश दिया। कोपागंज कस्बा स्थित चौक, ओड़ियाना, चमन रोड, भातकोल मोड़, कसारा मोड़ सहित सभी जगहों पर पहुंच कर कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। 30 गाड़ियों का एमबी एक्ट में चालन लगभग 36 हजार रुपये 40 लोगों के ़िखला़फ कोविड नियम के उल्लंघन में लगभग 12 हजार रुपये और तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। सदर एसडीएम की इस कार्यवाही से क्षेत्र में लोग घरों में कैद रहे वही हिदायत दिया कि अगर दोबारा उल्लंघन किया तो अर्थदंड के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर तहसीलदार संजीव यादव, नायब तहसीलदार संत विजय सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी