3541 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

कोविड से बचाव के लिए सोमवार को टीकाकरण तीन दर्जन केंद्रों पर आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:35 PM (IST)
3541 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका
3541 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए सोमवार को टीकाकरण तीन दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1731 और 18 वर्ष से अधिक के 1810 सहित कुल 3541 लोगों को टीका लगाया गया। चौथे चरण में टीका के लिए अभी जिन केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है, वहां युवाओं के सभी स्लाट बुक हो चुके है।

घोसी : तहसील के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कंधेली में विशेष शिविर लगाकर सोमवार को कुल 941 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव में 18-45 वर्ष की आयु के 74 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 26 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। केंद्र से संबंद्ध अमिला और मादी सिपाह में 20-20 जबकि नदवासराय में 30 को वैक्सीन लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 265 जबकि 45 पार के 297 सहित कुल 562 को वैक्सीन लगी। रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में शनिवार को कुल 595 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 167 लोगों को टीका लगाया गया। विशेष शिविर खिरीकोठा 40, खैरा नासिर 08, भटौली 20, पदारथपुर 40 एवं सुल्तानीपुर गांव में 60 लोगों को टीका लगाया गया। पुराघाट : कोपागंज सीएचसी पर 45 एवं 18 वर्ष के 185 का टीकाकरण किया गया। वही कस्बा के सरस्वती शिशु मन्दिर पर 10 तथा ग्राम सभा लिलारी भरौली में 42 को वैक्सीन लगी। सीएचसी अंतर्गत अन्य केंद्र पर टीकाकरण नही हुआ।

--------------------

50 लोगों को लगा कोरोना टीका

थलईपुर : विकास खड रतनपुरा के रजमलपुर ग्राम पंचायत में आंबेडकर प्राथमिक विद्यालय रजमलपुर पर आयोजित टीकाकरण में कुल 50 लोगों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी बिदू यादव, चंद्रा मौर्य, प्रतीश कुमार, लाची देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य सिंह उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य, दस स्वस्थ

मऊ : कोविड-19 की जांच में सोमवार को एंटीजन और लैब सहित 1995 की जांच कराई गई। इस दौरान जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिला व दस लोग स्वस्थ हो गए। संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद से रोजाना एक हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी