34971 घरों की जांच में 199 मिले संदिग्ध

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ग्रामीण अंचलों में आए प्रव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:56 PM (IST)
34971 घरों की जांच में 199 मिले संदिग्ध
34971 घरों की जांच में 199 मिले संदिग्ध

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ग्रामीण अंचलों में आए प्रवासी मजदूर एवं ग्रामीणों के घर-घर किए जा रहे सर्वे के तहत पांच दिनों तक 34971 घरों तक टीम पहुंची। इसमें 199 संदिग्ध पाए गए। सर्वे टीम ने संदिग्धों के मोबाइल फोन नंबर को नोट कर लिया। ताकि रोगों से ग्रसित लोगों की विभाग द्वारा जांच की जा सके। शासन के निर्देश पर टीम को पांच दिन गांवों में पहुंच कर सर्वे करना था कि कोई हार्ट, डाइबिटीज, सर्दी, बुखार सहित अनेको बीमारियों से ग्रसित मरीज तो नही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर जांच करने का आदेश दिया था। कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 215 टीमों की दो सदस्यीय टीम गठित कर घर-घर जाकर जांच की जा रही थी। इसमें एक आशा एक आंगनबाड़ी को रखा गया है। जो सर्वे में संदिग्ध मिल रहे है उनका मोबाइल नंबर नोट कर रही हैं। टीम द्वारा ऐसे लोगों को फ्री में दवा वितरित की जा रही है। पांच मई से 215 टीमों को लगाया गया था। यह टीमें कोपागंज क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर रही थीं। वैसे इस अभियान को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी