वध को जा रहे 32 पशु बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) बलिया से पशु वध के लिए एक ट्रक व दो डीसीएम में लादकर जा रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:02 PM (IST)
वध को जा रहे 32 पशु बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार
वध को जा रहे 32 पशु बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : बलिया से पशु वध के लिए एक ट्रक व दो डीसीएम में लादकर जा रहे 32 पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके साथ ही मऊ, बलिया व फिरोजाबाद के 10 पशु तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। सोमवार की देर शाम दरगाह के पास वाहनों की चेकिग में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली।

पशु तस्करी एवं पशुओं के अवैध परिवहन करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाने की पुलिस सोमवार की देर शाम मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर दरगाह के पास चेकिग कर रही थी। उसी दौरान तीन वाहन आते दिखे। जब पुलिस ने एक ट्रक व दो डीसीएम को रोककर चेक किया तो उसमें ठूंसकर भरे गए 28 भैंस एवं चार पड़वे सहित कुल 32 पशु बरामद किए गए। इस दौरान वाहनों पर सवार 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी मधुबन विमल प्रकाश राय ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा निर्दयता एवं क्रूरता से पशुओं को वाहन में लादकर परिवहन किया जा रहा था। इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्त में आए पशु तस्कर में अलग-अलग जनपद के हैं। इसमें फिरोजाबाद जनपद के बलबीर सिंह, धर्मवीर, प्रकाशचंद्र, जनपद बलिया निवासी राजाराम यादव, अजय कुमार यादव, राजेश यादव, आलोक कुमार, अमरनाथ यादव तथा मऊ जनपद के प्रमोद यादव, अवधेश यादव शामिल हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित उप निरीक्षक रामसकल यादव, कांस्टेबिल संदेश मौर्य, विपिन कुमार, अरुण यादव, रंगीले यादव, अजय शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी