3088 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

कोविड से बचाव के लिए मंगलवार को टीकाकरण तीन दर्जन केंद्रों पर आय।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:28 PM (IST)
3088 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका
3088 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए मंगलवार को टीकाकरण तीन दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1456 और 18 वर्ष से अधिक के 1632 सहित कुल 3088 लोगों को टीका लगाया गया। पूरे दिन लगातार चली बारिश के कारण रोज की अपेक्षा टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही। वही कुछ केंद्र पर लाभार्थियों के नहीं पहुंचने से टीका देर से शुरू हुआ। चौथे चरण में टीका के लिए अभी जिन केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है, वहां युवाओं के सभी स्लाट बुक हो चुके है।

घोसी : स्थानीय तहसील के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं विक्कमपुर में विशेष शिविर लगाकर मंगलवार को कुल 992 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़रांव में 18-45 वर्ष की आयु के 72 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 13 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंद्ध अमिला और नदवासराय में दस-दस जबकि मादी सिपाह में 20 को वैक्सीन लगी। यहां की भ्रमणकारी टीम ने विककमपुर में शिविर लगाकर 50 को वैक्सीन लगाया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी में कुल 640 लोगों को को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी