2680 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

कोविड से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण तीन दर्जन केंद्रों पर आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:24 PM (IST)
2680 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
2680 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण तीन दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1126 और 18 वर्ष से अधिक के 1524 सहित कुल 2680 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को भी बारिश के कारण टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही।

घोसी के सीएचसी सहित बड़राव एवं दोहरीघाट में बुधवार को तहसील क्षेत्र के 842 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। घोसी में 45 वर्ष एवं अधिक आयु के 84 जबकि 18 से 45 वर्ष के 83 लोगों को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव में 45 वर्ष से अधिक आयु के 11 लोगों ने वैक्सीन लगवाया जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के टीका लगवाने वालों की संख्या 80 रही। केंद्र से संबद्ध पीएचसी नदवासराय में 20 और मादी सिपाह में 09 को वैक्सीन लगी। केंद्र की विशेष टीम ने कुसुम्हा में शिविर लगाकर 50 लोगों को वैक्सीन लगाया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी पर 505 को वैक्सीन लगी। केंद्र अधीक्षक डा. फैजान ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए केंद्र पर ही पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी। रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में बुधवार को कुल 210 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों में सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 180 लोगों को टीका लगा। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को सीएचसी फतहपुर मंडाव 20 एवं पीएचसी मधुबन पर 10 लोगों को टीका लगाया गया।

युवाओं को कोविड-19 टीकाकरण के लिए किया जागरूक

मऊ : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव एवं यूनिसेफ के जनपद प्रभारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। डा.बीके यादव ने बताया कि जनमानस में इस बात का प्रबल संदेश जाना चाहिए कि कोरोना का टीकाकरण सर्वथा सुरक्षित और प्रभावी है। यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि सौरभ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ग्रामीण जनता के बीच में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी