स्वास्थ्य मेला में 2170 को मिला निश्शुल्क इलाज का लाभ

जागरण संवाददाता मऊ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को कोविड प्रोटोकाल के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:39 PM (IST)
स्वास्थ्य मेला में 2170 को मिला निश्शुल्क इलाज का लाभ
स्वास्थ्य मेला में 2170 को मिला निश्शुल्क इलाज का लाभ

जागरण संवाददाता, मऊ : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को कोविड प्रोटोकाल के साथ किया गया। इसमें मरीजों को निश्शुल्क इलाज हुआ। सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2170 मरीजों का उपचार किया गया। 18 मरीजों का बेहतर इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल व सदर अस्पताल रेफर किया गया। मेले में 133 मेडिकल अफसरों व 387 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। इसमें 1008 महिला, 916 पुरुष एवं 246 बच्चे शामिल थे। 82 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए गए। 22 मरीजों को रेफर किया गया।

मधुबन : पीएचसी मधुबन पर कुल 75 मरीजों की जांच हुई और उन्हें उचित परामर्श के साथ निश्शुल्क दवाइयां दी गई 7 इसमें होम्योपैथ, आयुर्वेद एंव एलोपैथ तीनों विभाग के चिकित्सक मौजूद थे। डा. एसएन राम, डा. कन्हैया त्रिपाठी, श्रीराम शर्मा, रामप्रकाश यादव, उमेश मौर्य, अशोक, बिदु सिंह, आशा यादव, मंजू सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ यहां पर आयोजित आरोग्य मेला में आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं द्वारा एक विशेष कैंप लगाया गया, इसमें प्रदर्शनी के माध्यम से कुपोषण के प्रति गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक गुणों से भरपूर आहार जैसे मूली, पालक, चने का हलुवा, सूजी का हलवा, दलिया आदि की प्रदर्शनी लगाई गई और मेला में आए गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह दिए गए ताकि वह अपने होने वाले बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचा सके। इसमें देवंती देवी, सुनीता देवी, किरण गुप्ता, सुनीता सिंह, सुमित्रा देवी सुमन, शैल कुमारी आदि थी।

चिरैयाकोट : पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आए 178 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। मेले में ब्लड प्रेशर, चर्म रोग, कुष्ट रोग, खांसी, बुखार, गठिया आदि के मरीज लाभांवित हुए। इसमें 84 महिला, 82 पुरुष व 12 बच्चे थे। वही 60 लोगों को कोरोनारोधी टीका भी लगाई गया। मेले में डा. धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी , डा. चंद्रकेश, डा. फिरो•ा अहमद खान, सतेंद्र यादव, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, फैज खान, रामकरण चौहान, मनीष सिंह , अभिषेक सवाल, जयंत कश्यप, रामदरश यादव, प्रियंका मौर्या, खुशबू राय, फैज खान आदि मौजूद थे।

घोसी : तहसील क्षेत्र के तीनों सीएचसी से संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 3846 को वैक्सीन लगी। घोसी क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों 987 को प्रथम एवं 236 द्वितीय डोज लगा। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव से संबंध केंद्रों पर 1256 को वैक्सीन का प्रथम एवं 767 को द्वितीय डोज लगा। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, पीएचसी गोठा, बेला कसैला, रसूलपुर एवं सुग्गीचौरी में कुल 600 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

chat bot
आपका साथी