आरोग्य मेले में 2116 मरीजों का इलाज, 16 रेफर

जागरण संवाददाता मऊ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लोगों के वरदान साबित हो रहा है। इसमें मरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:09 PM (IST)
आरोग्य मेले में 2116 मरीजों का इलाज, 16 रेफर
आरोग्य मेले में 2116 मरीजों का इलाज, 16 रेफर

जागरण संवाददाता, मऊ : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लोगों के वरदान साबित हो रहा है। इसमें मरीजों को उनके घर के पास सभी पद्धति से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराया जा रहा है। रविवार को नगर सहित सभी 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में कुल 2116 मरीजों का इलाज किया गया और 14 का गोल्डेन कार्ड बनाया गया। मेले में 152 मेडिकल आफिसर और 516 मेडिकल आफिसर तैनात रहे। इस दौरान उपचार के बाद करीब 16 मरीजों को रेफर किया गया। मेले में एलोपैथी, होमियोपैथी के साथ आयुष पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। नोडल अधिकारी डा. एसपी अग्रवाल के अनुसार मेले में 858 पुरूष, 1016 महिला, 242 बच्चों सहित 2116 मरीजों को परामर्श दिया गया।

चिरैयाकोट : मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आए 121 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्साधिकारी रानीपुर दिनेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिरैयाकोट का निरीक्षण किया। प्रभारी डाक्टर धर्मेन्द्रमणी त्रिपाठी बताया 121 मरीजों का स्वस्थ परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी गई। मरीजों में 57 महिला व 18 पुरुष व 18 बच्चे थे। मेले में डा. चंद्रकेश कुमार, डा. फिरो•ा अहमद खान, सतेंद्र यादव, रामकरण यादव, अभिषेक गुप्ता, प्रियंका मौर्या, खुशबू राय, फैज खान आदि मौजूद थे। पुराघाट : कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसारा, अदरी, चोरपाकला , कुर्थीजा़फरपुर में रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 148 मरीजों को निश्शुल्क परामर्श के साथ दवा दी गई। पीएचसी कुर्थीजा़फरपुर में रविवार को 40, पीएचसी अदरी में 32, पीएचसी चोरपाकल में 31, पीएचसी कसारा में 45 मरीज आए और डाक्टरों को दिखाकर दवा ली।

chat bot
आपका साथी