2060 लाभार्थियों को लगा कोविड से बचाव का टीका

जिले में शनिवार को टीकाकरण के लिए लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:44 PM (IST)
2060 लाभार्थियों को लगा कोविड से बचाव का टीका
2060 लाभार्थियों को लगा कोविड से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले में शनिवार को टीकाकरण के लिए लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। जनपद के 50 केंद्र पर टीका लगाया गया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 867 को पहली और 1193 को दूसरी डोज दी गई। वहीं जिला महिला अस्पताल केंद्र पर देर से टीका लगने से आने वालों को परेशानी भी हुई। लोगों ने टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का घंटों इंतजार किया। प्रतिदिन सभी केंद्र पर टीकाकरण न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में शनिवार को प्रथम एवं द्वितीय डोज के कुल 280 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। जिसमें सीएचसी फतहपुर मंडाव 127, पीएचसी मधुबन 143 एवं पीएचसी दुबारी पर 10 लोगों को टीका लगाया गया।

घोसी : स्थानीय तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों घोसी एवं बड़रांव सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर शनिवार को कुल 438 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 103, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 60, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 05 और मझवारा पर 20 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव पर 80, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 70, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 30 एवं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 70 लोगों को टीका लगा।

कोपागंज : कोविड टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 190 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 120, कुर्थीजाफरपुर पीएचसी पर 40 और अदरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। जबकि कसारा, चोरपाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित तीन एचडब्लूसी फतेहपुरताल नरजा, डंगौली लैरो दोनवार में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी