78 हजार जुर्माना वसूलने के साथ 20 गाड़ियों का किया चालान

जागरण संवाददातापुराघाट (मऊ) कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:04 PM (IST)
78 हजार जुर्माना वसूलने के साथ 20 गाड़ियों का किया चालान
78 हजार जुर्माना वसूलने के साथ 20 गाड़ियों का किया चालान

जागरण संवाददाता,पुराघाट (मऊ) : कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। गाड़ियों पर लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को घर से बाहर न निकलने का आग्रह भी किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। कोपागंज पुलिस एवं कुर्थीजाफरपुर पुलिस ने मनबढ़ों के खिलाफ एक सूत्रीय कार्यक्रम चालू कर बाहर निकलने से पहले सबको मास्क पहनने को मजबूर कर दिया है। पुलिस ने 20 गाड़ियों का चालान कर कुल 78 हजार का कोविड जुर्माना काटा। इससे लोग सहमे हैं। कोपागंज पुकिस ने थानाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में लाकडाउन के साथ कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर तैयार है। हालांकि पुलिस सभी से अपील कर रही है लेकिन जो उल्लंघन में मिल रहा है बिना कानूनी कार्रवाई के नहीं छोड़ रही है। संयुक्त अभियान में पुलिस ने 20 गाड़ियों का लगभग 60 हजार से ऊपर का शमन शुल्क काटा। कोविड नियम के उल्लंघन में 18 हजार जुर्माना काटा। इस प्रकार कुल 78 हजार जुर्माना वसूला है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक दुकानदार द्वारा भीड़ इकट्ठा कर सामान बेचने को लेकर उसको पकड़ कर थाने लाई और उसके खिलाफ एफआइआर लिख दिया है।

chat bot
आपका साथी