स्वास्थ्य मेले में 1944 का इलाज, 11 रेफर

जागरण संवाददाता मऊ रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोविड प्रोटोकाल क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:29 PM (IST)
स्वास्थ्य मेले में 1944 का इलाज, 11 रेफर
स्वास्थ्य मेले में 1944 का इलाज, 11 रेफर

जागरण संवाददाता, मऊ : रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के साथ किया गया। इसमें मरीजों को निश्शुल्क इलाज किया गया। सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1944 मरीजों का उपचार किया गया। 11 मरीजों का बेहतर इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल व सदर अस्पताल रेफर किया गया। मेले में प्रजनन, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास •ाोर रहा।

नोडल अधिकारी डा. एसपी अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 36 स्वास्थ्य उप केंद्र, चार पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले में 148 मेडिकल अफसरों व 299 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। इसमें 738 महिला, 1026 पुरुष एवं 180 बच्चे शामिल हैं। 68 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए गए और 11 मरीजों को रेफर किया गया। पूराघाट : कोपागंज सीएचसी अंतर्गत चारो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया था। इसमें ं485 मरीजों को निश्शुल्क इलाज किया गया। पीएचसी अदरी में 42, कुर्थीजा़फरपुर में 35, चोरपाकला में 16 तथा कसारा में 392 मरीज लाभांवित हुए। चिरैयाकोट : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आए 57 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। प्रभारी डा. धर्मेंद्र मनी त्रिपाठी ने बताया कि मेले में ब्लड प्रेशर चर्म रोग, कुष्ठ रोग, खांसी बुखार, गठिया आदि के 57 मरीजों का स्वस्थ परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी गई। मरीजों में महिला 22 पुरुष 33 व 2 बच्चे थे। मेले के दौरान मेडिकल स्टाफ के रूप में डा. चंद्रकेश, डा. फिरो•ा अहमद खान, सतेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, फैज खान,प्रियंका मौर्या, खुशबू राय, फैज खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी