1930 को लगा कोरोना का टीका, चहके चेहरे

वैक्सीन है सुरक्षित... -9400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था निर्धारित -53 स्वास्थ्य केंद्रों पर अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:54 PM (IST)
1930 को लगा कोरोना का टीका, चहके चेहरे
1930 को लगा कोरोना का टीका, चहके चेहरे

वैक्सीन है सुरक्षित...

-9400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था निर्धारित

-53 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन, 598 को दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुक्रवार को 53 स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाया गया। 9400 लोगों के सापेक्ष मात्र 1930 लोगों को पहली डोज लगी, जबकि 598 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

घोसी : तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर सोमवार को 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के कुल 697 लोगों को वैक्सीन लगी। घोसी पर 115, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 30, मझवारा में 37 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 37 को कोविड वैक्सीन लगी। दोहरीघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 180, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला में 39, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा पर 18 को कोविड-19 वैक्सीन लगी। बोझी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडरांव में 100, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 49, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 20, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 30 लोगों को टीका लगा। रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में शुक्रवार को प्रथम व दूसरे डोज के कुल 424 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें सीएचसी फतहपुर मंडाव 165, पीएचसी मधुबन 119, पीएचसी नेमडांड़ 50 एवं पीएचसी दुबारी पर 90 लोगों को टीका लगाया गया।

पुराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 80 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि पीएचसी कुर्थीजा़फरपुर, पीएचसी कसारा, पीएचसी अदरी, पीएचसी चोरपाकल, एचडब्लूसी डंगौली तथा एचडब्लूसी फतेहपुरताल नरजा में लोगों का टीकाकरण नहीं किया गया। नौसेमरघाट : परदहा सीएचसी एवं तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 195, लोगों का टीकाकरण किया गया। परदहा सीएचसी पर 24 महिला व 44 पुरुष, पीएचसी रैनी पर 14 महिला, 15 पुरुष, पीएचसी बगली पिजड़ा पर 12 महिला और 26 पुरुष व पीएचसी उमापुर पर 25 महिला व 35 पुरुष लोगों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी