बिना मास्क के 132 पकड़े गए, 25 हजार जमा कराया जुर्माना

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) शासन के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण को देखत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:56 PM (IST)
बिना मास्क के 132 पकड़े गए, 25 हजार जमा कराया जुर्माना
बिना मास्क के 132 पकड़े गए, 25 हजार जमा कराया जुर्माना

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : शासन के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन तथा पुलिस के लोगों द्वारा लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं सतर्क किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं। उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक समेत पुलिस के लोगों द्वारा कुल 132 लोगों का बिना फेस कबर के घूमते हुए पाए जाने पर 25000 रुपये जुर्माना भी जमा कराए गए हैं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक ने लोगों ने आह्वान किया कि रात्रि कोरोना क‌र्फ्यू रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर लागू किया गया है। इसका पालन पुलिस प्रशासन द्वारा जोरों से कराया जा रहा है। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोई व्यक्ति रात्रि में घूमते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी