11170 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

जागरण संवाददाता मऊ कोविड से बचाव के लिए सोमवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर आय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:22 PM (IST)
11170 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका
11170 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए सोमवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान 11170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18 पार के 5483 और 45 पार के 5687 लोगों को टीका लगा।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में सोमवार को कुल 913 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ जिसमें 18 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव 212 एवं पीएचसी दुबारी में 197 को टीका लगा। 45 पार के लोगों को सीएचसी फतहपुर मंडाव 305 एवं पीएचसी मधुबन पर 199 को टीका लगाया गया। पुराघाट : कोपागंज सीएचसी व पीएचसी पर सोमवार को 622 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोपागंज सीएचसी पर 466 और अदरी पीएचसी पर 156 लोगो को टीका लगा। घोसी : स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 45 वर्ष की आयु के 401 लोगों को वैक्सीन दी गई जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 341 का वैक्सीनेशन हुआ। सिपाह में 18-45 वर्ष की आयु के 267 को वैक्सीन लगी जबकि मझवारा में 18 से 45 वर्ष की आयु के 329 को वैक्सीन लगाई गई। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़रांव पर 45 पार के 173 व 18 पार के 163 को सुरक्षा टीका लगा। जबकि अमिला में 170 नदवासराय में 200 लोगों को वैक्सीन लगी। 1276 की जांच नहीं मिला कोई संक्रमित, न कोई स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में सोमवार को एंटीजन और लैब सहित 1276 की जांच कराई गई। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला और न कोई स्वस्थ हुआ। सीएमओ डा. एसएन दुबे ने बताया कि एंटीजन से 571 की जांच कराई गई और लैब 705 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच के दौरान कोई संक्रमित नहीं मिला। जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले शून्य थे। बताया कि जनपद से अभी तक 2,47,876 का नमूना लैब भेजा गया है। 2,42,975 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 2,39,252 निगेटिव है तथा 4901 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 8320 संक्रमित मिले हैं और 8239 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 80 की मौत हुई है तथा 01 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 3,12,085 की जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी