107 मतदान कार्मिक अनुपस्थित, डीएम का कड़ा रुख

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:02 PM (IST)
107 मतदान कार्मिक अनुपस्थित, डीएम का कड़ा रुख
107 मतदान कार्मिक अनुपस्थित, डीएम का कड़ा रुख

जागरण संवाददाता, मऊ : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान अधिकारी के रूप में लगे पार्टी संख्या 801 से 1600 तक के कार्मिकों का प्रशिक्षण लिटिल फ्लावर स्कूल सिकटिया में दो पालियों में दिया गया। इस दौरान 107 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इन्हें बुधवार को एक अवसर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल ने कहा कि अगर यह मतदान कार्मिक बुधवार को उपस्थित होकर प्रशिक्षण नहीं लेते हैं तो इनके खिलाफ हर हाल में एफआइआर दर्ज करा दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना कहर के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराना शासन की प्राथमिकताओं में है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करें। तमाम सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगाई गई है। कुछ लोग प्रशिक्षण लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन ले रहे हैं लेकिन तमाम लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अनुपस्थित सभी लोगों को एक मौका दिया जा रहा है। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। गौरतलब है कि सोमवार को भी प्रशिक्षण शिविर में 106 लोग अनुपस्थित थे। मंगलवार को प्रशिक्षण में जो मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं, उसमें विनोद कुमार यादव, अमन, नम्रता मल्ला, हेमंत कुमार, पंकज कुमार, रामसुरेश राय, सुनील कुमार, बंशनाथ यादव, प्रोद कुमार, याम सुंदर, रामानंद सागर, पल्ल्वी सिंह, अरविद, शबीना परवीन, सुनीता राय, सर्वेश कुमार, ओंमकार गोंड, यादवेंद्र यादव, सिद्धनाथ चौहान, मो. मजहर, सविता सिंह, शालिनी, राजेंद्र सेठ, अनूप कुमार गुप्ता, सिंहासन, देवेंद्र सिंह, धनंजय दुबे, अनिल कुमार सिंह, दयाराम, निशा, दुर्गावती, प्रदीप कुमार, राजू खरवार, कुमार कुणाल, गोविद दुबे, निर्मला देवी, कीर्ति आनंदल, ब्रह्मानंद सिंह, प्रेमबालिका राय, अकबर, राजेश यादव, आनंद कुमार, किरन चौधरी, कुलदीप प्रसाद, निधि श्रीवास्तव, जमील, पूजा राय, शकील अख्तर, राजेश कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी