10550 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

जागरण संवाददाता मऊ कोविड से बचाव के लिए शुक्रवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:58 PM (IST)
10550 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका
10550 लोगों को लगा कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए शुक्रवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान 10550 लोगों से कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका लगाया गया। इसमें 18 पार के 5941 और 45 पार के 4609 लोगों को टीका लगा।

घोसी : तहसील के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं संबद्ध अस्पतालों पर शुक्रवार को 3772 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी घोसी पर 1063 को वैकसीन लगी। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 303 लोग रहे जबकि 18 वर्ष से 45 वर्ष के नागरिकों की संख्या 406 रही। पीएचसी मझवारा में 18 वर्ष से 45 वर्ष के 354 को टीका लगा। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव में 18-45 वर्ष की आयु के 158 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 213 लोगों को वैक्सीन दी गई। केंद्र से संबद्ध अमिला में 160 जबकि नदवासराय और मादी सिपाह में 200-200 को वैक्सीन लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट के नए एवं पुराने भवनसहित गोंठा, रसूलपुर एवं सुग्गीचौरी में कुल 1778 को वैक्सीन लगाई गई।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में शुक्रवार को कुल 806 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। इसमें 18 पार के सीएचसी फतहपुर मंडाव 170 एवं पीएचसी दुबारी में 178 को टीका लगा। इसके अलावा 45 पार के लोगों को सीएचसी फतहपुर मंडाव 228 एवं पीएचसी मधुबन पर 230 को टीका लगाया गया। पुराघाट : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष से ऊपर के 518 लोगों को कोरोना से बचाव का सुरक्षा टीका लगाया गया। जबकि केंद्र से संबद्ध चारों पीएचसी पर वैक्सीन नहीं लगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाना कोविड टीकाकरण केंद्र का हाल

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आह्वान पर 'सेवा ही संगठन' अभियान के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विभिन्न कोविड टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कर्मचारियों एवं लाभार्थियों का हाल जाना। इस दौरान टीकाकरण कराने आए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही उन्हें दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक करने का संकल्प दिलाया।

क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता भरत भैया ने कहा कि कोरोना से पूरा परिवार और गांव सुरक्षित रखने के लिए न सिर्फ स्वयं वैक्सीन लगवाएं, बल्कि पड़ोसियों को भी जागरूक करें। संभव हो तो अक्षम लोगों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने में भी मदद करें। फतहपुर मंडाव सीएचसी पर निरीक्षण के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के प्रतीक्षा करने के लिए अधिक कुर्सियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह शुभम, प्रेमशंकर राय, जिला मंत्री बबलू ठठेरा, मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता, आलोक मल्ल, धनगर समाज के जिलाध्यक्ष संजीव पाल, ग्राम प्रधान चंद्रभान मौर्या, प्रशांत गुप्ता, मृत्युंजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी