असम से ट्रक में लादकर आ रहा 10 क्विटल गांजा बरामद

जागरण संवाददाता मऊ गुरुवार की रात डीह तिलक ठाकुर नहर पुलिया के पास से ट्रक पर ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:03 PM (IST)
असम से ट्रक में लादकर आ रहा 10 क्विटल गांजा बरामद
असम से ट्रक में लादकर आ रहा 10 क्विटल गांजा बरामद

जागरण संवाददाता, मऊ : गुरुवार की रात डीह तिलक ठाकुर नहर पुलिया के पास से ट्रक पर लादकर असम से लाया जा रहा 1.16 क्विटल अवैध गांजा बरामद किया गया। इस मामले मे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध गांजे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सफलता एसओजी टीम व थाना हलधरपुर पुलिस को मिली।

पुलिस को सूचना मिली कि मध्यरात्रि में ट्रक पर लादकर नशीला पदार्थ मऊ की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर एसओजी टीम तथा थाना हलधरपुर पुलिस सक्रिय हो गई व डीह तिलक ठाकुर गांव के पास चेकिग करने लगी। इसी दौरान एक ट्रक तेज गति से बलिया की तरफ से आती दिखाई दी। चार पहिया वाहन सड़क पर खड़े होने के कारण चालक ने ट्रक रोका। वाहनों की चेकिग होता देख ट्रक को पीछे बैक करने लगा। यह देख पुलिस ने ट्रक को घेर लिया। जब ट्रक को चेक किया गया तो अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार लोगों में चालक जनपद एटा के पुराऊ, अलावन निवासी शिवकुमार राठौर तथा असम के कामरूप जनपद के पितंबर हाट बाजारी रंगिया निवासी दिनेश दास शामिल हैं।

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि दोनों सस्ते दाम पर गांजा रंगिया असम से खरीदकर ट्रक से लाते थे। इसे महंगे दाम पर बेचा जाता था। इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर वाहन को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया। गांजा बरामद करने व आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह (एसओजी टीम प्रभारी), उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, जवाहर सरोज, रितेश राय, अवधेश यादव, सुशील यादव, विवेक पांडेय, संजीव सिंह, कमलेश कुमार ठाकुर, सर्विलांस टीम विवेक सिंह, संजय सिंह, निहार नंदन कुमार (प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर), उपिनरीक्षक सुरेश सिंह यादव, गंगा सागर मिश्रा, अकित चौरसिया, शिवकुमार चौहान, पंकज यादव, श्रीकांत पटेल शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी